Connect with us

news

18th January, World Peace Day Programme held at Samastipur

Published

on

On the 49th Ascension Anniversary of Pitashri Brahma Baba, Dignitaries Present of the dias are: D.R.M (Samastipur Division); Family Judge; Additional District & Sessions Judge; M.D. (Mithila Milk Union); District Secretary, IMA; Ex-Vice President, IMA, B.K. Savita Behan & B.K. Krishna Bhai

20180118_105200 20180118_105841

 

20180118_110509 20180118_110644

On the 49th Ascension Anniversary of Pitashri Brahma Baba, Dignitaries Present of the dias are: D.R.M (Samastipur Division); Family Judge; Additional District & Sessions Judge; M.D. (Mithila Milk Union); District Secretary, IMA; Ex-Vice President, IMA, B.K. Savita Behan & B.K. Krishna Bhai

Continue Reading

Brahma Kumaris samastipur

विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मंडल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मंडल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक विनय कुमार, कार्मिक अधिकारी चंद्रकिशोर कुमार, बी. के. सविता बहन एवं बी. के. कृष्ण भाई ने सामूहिक रुप से किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिन का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ‘कल्पतरूह’ भी शुरू किया गया।
इस राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए बी.के. तरुण ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का थीम है- एक व्यक्ति, एक वृक्ष, एक विश्व। जिसके अंतर्गत 75 दिनों के दौरान एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने एवं उसका रख-रखाव करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट की वृहदता को देखते हुए एक बहुत सुंदर ऐप- ‘कल्पतरूह’ लॉन्च किया गया है‌। जिसके द्वारा हम लगाये गये पौधे को रजिस्टर कर सकते हैं और आने वाले 75 दिनों तक प्रतिदिन पौधे के रख-रखाव की प्रैक्टिकल टिप्स जान सकते हैं। ऐप के द्वारा हमें एक विशेष गुण, जैसे- शान्ति, प्रेम, नम्रता आदि तोहफे के रुप में प्राप्त होगा और प्रतिदिन उस गुण से संबंधित प्रेरणादायक बातें, रचनात्मक गतिविधियां और मेडिटेशन सामग्री भेजी जायेंगी। इसके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर ब्रह्माकुमारीज़ की भूमिका व योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और बताया गया कि सौर ऊर्जा, यौगिक व जैविक खेती, समय-समय पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम, सादगी भरी राजयोगी व संपूर्ण शाकाहारी जीवन शैली, ऊर्जा की बचत, वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों के अधिकतम उपयोग के द्वारा ब्रह्मा कुमारीज़ पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। ब्रह्माकुमारीज के इन कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा इस संस्थान को सहयोगी संस्थान का दर्जा प्राप्त है।

मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक विनय कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर प्रयासरत रहता है और इसका अग्रणी स्थान है। ब्रह्माकुमारीज के साथ आज यह कार्यक्रम करते हुए अपार हर्ष हो रहा है।

सविता बहन ने शुद्ध विचारों की शक्ति से प्रकृति को शुद्ध बनाने के लिए मेडिटेशन करवाया।

ओमप्रकाश भाई ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पांच संकल्प करवाये। इसके पश्चात पौधा वितरण एवं पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयकर अधिवक्ता शिव कुमार अग्रवाल, प्रमुख व्यवसायी सतीश चांदना, समस्तीपुर रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दास जी एवं पुष्पक कुमार, स्टेशन अधीक्षक केपी राय सहित अनेक रेलकर्मी, यात्रीगण एवं ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।

Continue Reading

Navratri

नवरात्रों की भक्तिमय वेला में चैतन्य देवियों का वंदन एवं अभिनंदन कार्यक्रम

Published

on

(more…)

Continue Reading

Misc. Service Activities

2 अक्टूबर, स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

(more…)

Continue Reading

Brahma Kumaris Samastipur