Connect with us

Navratri

नवरात्रों की भक्तिमय वेला में चैतन्य देवियों का वंदन एवं अभिनंदन कार्यक्रम

Published

on

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में नवरात्रों की भक्तिमय वेला में चैतन्य देवियों का वंदन एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुजफ्फरपुर से पधारी बिहार ब्रह्माकुमारीज़ की संचालिका राजयोगिनी रानी दीदी, समस्तीपुर की सविता बहन, रोसड़ा से पधारी कुंदन बहन, पटोरी की रंजना बहन, दलसिंहसराय की सोनिका बहन, गावपुर की भावना बहन, पूजा बहन, डॉली बहन को माला, मुकुट, चुनड़ी एवं तिलक लगाकर, आरती उतारकर वंदन एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानी दीदी ने कहा कि नवरात्रों में भक्त आत्माएं देवियों पर बलि चढ़ाती हैं और 9 दिन तक पवित्रता का व्रत लेकर देवियों को प्रसन्न करने का पुरुषार्थ करती हैं। वर्तमान समय परमपिता परमात्मा शिव नारी शक्ति को निमित्त बनाकर मनुष्य आत्माओं के आसुरी संस्कार एवं विचारों की कुर्बानी ले रहे हैं। लोग बकरे की बलि तो चढ़ा देते हैं लेकिन अपने अंदर के मैं-पन की बलि नहीं अर्पित करते। आसुरी खान-पान एवं विकारी आदतों को परिवर्तन नहीं करते। यह समय है सारी बुराइयों को देवियों पर अर्पित कर परमात्मा से सर्व शक्तियां प्राप्त कर जीवन को सुख-शान्ति से भरपूर करने का।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण भाई ने कहा- आज के दिन हम सब को नारी सम्मान का संकल्प लेना चाहिए और समाज से कुरीतियों एवं अपवित्र दृष्टि-वृत्ति का परिवर्तन कर सच्ची-सच्ची मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए, तभी आशीर्वाद और शक्ति मिलेगी।

ओम प्रकाश भाई ने देवियों की वंदना गीत के माध्यम से की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगोपाल सुरेका, सतीश चांदना, रमेश चांदना, राकेश माटा, गोपाल कृष्ण दुआ, डॉ० पंकज आदि उपस्थित थे।

पूरे जिले से सैकड़ों भाई-बहनों ने आकर कार्यक्रम का लाभ लिया।

Brahma Kumaris Samastipur