news
25 अगस्त, डॉ० दादी प्रकाशमणि जी की 14वीं पुण्यतिथि – “विश्व बंधुत्व दिवस “

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका (1969 से 2007) डॉ० दादी प्रकाशमणि जी की 14वीं पुण्यतिथि “विश्व बंधुत्व दिवस” के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संचालक कृष्ण भाई ने कहा- दादी जी प्रैक्टिकल में सारा विश्व हमारा परिवार है, हम सभी आत्माएं एक परमपिता परमात्मा की संतान हैं, सभी आत्माएं आपस में भाई-भाई हैं- इस भावना से भरपूर थी। इसी कारण पांचों महाद्वीपों में कोई किसी भी धर्म- जाति-वर्ग का व्यक्ति हो, लेकिन उनकी जो अंदर में आत्मिक भावना थी उसने सभी को ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समीप लाया। परिणामस्वरुप 140 देशों में 8500 सेवाकेंद्रों के माध्यम से विश्व-बंधुत्व की भावना का प्रचार-प्रसार निरंतर चल रहा है।
बी. के. तरुण ने कहा कि दादी प्रकाशमणिजी का जीवन चैतन्य पारसमणि के समान था, जिनके संपर्क में जो कोई भी आया उनका जीवन गुणों से प्रकाशित हुए बिना नहीं रहा। उनका जीवन ज्ञान, शान्ति, प्रेम, पवित्रता, सुख, आनन्द, शक्ति से परिपूर्ण था। दादी जी ने अपने विशिष्ट नेतृत्व में नि:स्वार्थ और निमित्त भाव, सम्मान और एक-दूसरे में विश्वास, त्याग, सहनशीलता, सब को आगे बढ़ाने की भावना, उमंग उत्साह जैसे गुणों को समाविष्ट कर इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और भ्रातृत्व-भावना का अपने जीवन से संदेश दिया इसलिए आज के दिन को “विश्व बंधुत्व दिवस” के रुप में मनाया जाता है।
- Hindustan
- Prabhat Khabar
- Dainik Bhaskar
कार्यक्रम में डी.के. श्रीवास्तव, एमडी, सुधा डेयरी; दशरथ मिश्र, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश; ओम प्रकाश भाई ने भी अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
सविता बहन ने सबका स्वागत करते हुए दादी जी को एक अद्वितीय व्यक्तित्व का धनी बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश चांदना, शिवकुमार अग्रवाल, डॉ० अरुण, लाल बहादुर भाई, मनोज भाई, गोपाल भाई, गोपाल कृष्ण दुआ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Brahma Kumaris samastipur
विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मंडल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित

मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक विनय कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर प्रयासरत रहता है और इसका अग्रणी स्थान है। ब्रह्माकुमारीज के साथ आज यह कार्यक्रम करते हुए अपार हर्ष हो रहा है।
सविता बहन ने शुद्ध विचारों की शक्ति से प्रकृति को शुद्ध बनाने के लिए मेडिटेशन करवाया।
ओमप्रकाश भाई ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पांच संकल्प करवाये। इसके पश्चात पौधा वितरण एवं पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयकर अधिवक्ता शिव कुमार अग्रवाल, प्रमुख व्यवसायी सतीश चांदना, समस्तीपुर रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दास जी एवं पुष्पक कुमार, स्टेशन अधीक्षक केपी राय सहित अनेक रेलकर्मी, यात्रीगण एवं ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।